सोनीपतहरियाणा

रोडवेज बस व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत छह घायल कोहरे के कारण पानीपत हाइवे पर हुआ हादसा

सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो  ( आदेश त्यागी )      31snp-1 पानीपत हाइवे स्थित खानपुर मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर व डंफर को टक्कर मार दी। हादसे में डंफर में सवार एक व्यक्ति की मौत और छह घायल हो गए। बस चालक को भी चोट लगी है। हादसा कोहरे के चलते हुआ। सूचना मिलने पर मुंडलाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार रोहतक डिपो की हरियाणा रोडवेज की बस शनिवार सुबह चंडीगढ़ से गोहाना की तरफ आ रही थी। जब बस पानीपत से गोहाना की तरफ आ रही थी तो खानपुर मोड़ की तरफ ट्रैक्टर व डंफर मुड़ रहा था। कोहरे के चलते बस चालक को ट्रैक्टर व डंफर दिखाई नहीं दिया और बस सीधे डंफर से जा टकराई। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गांव चिड़ाना का किसान सतबीर सिंह गन्ना छिलाई के लिए श्रमिकों को ट्रैक्टर व डंफर में बैठा कर खेत ले जा रहा था। हादसे में डंफर में बैठे श्रमिक बिहार में गांव गुइचांई निवासी सालिकग्राम पुत्र गंगाराम की मौत हो गई और बिहार के ही शिवकुमार, श्रीपाल, नरेश, राजपाल व राजकुमार घायल हो गए। बस चालक रोहतक जिले में गांव किलोई निवासी चरण सिंह पुत्र भीम सिंह भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर मुंडलाना चौकी के प्रभारी जलजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल श्रमिकों को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक सालिकग्राम को भी बीपीएस अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया।  पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बस में सवार यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
यात्रियों को हुई परेशानी
हरियाणा रोडवेज की बस में यात्री सवार थे। यात्रियों को गोहाना व रोहतक पहुंचना था, लेकिन गांव मुंडलाना के निकट हादसा हो गया। बस सवार यात्रियों को दूसरे वाहनों में बैठ कर अपने गंतव्य पर पहुंचना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *