दुलर्भ एवं एतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी 4 व 5 को लगेगी
सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर ( अमित त्यागी ) अभिलेखागार विभाग हरियाणा द्वारा राज्य के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 4 जनवरी से 5 जनवरी तक पंचायत भवन सोनीपत में दुलर्भ एवं एतिहासिक दस्तावेजों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों तथा आम जनता के लिए दो दिन तक खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में 1836 में शमशुद्दीन खान को मि. फ्रेजर की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा, 1857 में अंबाला छावनी में आगजनी की घटनाओं की रिपोर्ट, 10 मई 1857 को अंबाला में 5वीं और 60वीं रेजिमेंटों द्वारा शस्त्र उठाने की रिपोर्ट, 1857 में हिसार के कलैक्टर मि. वैडरर्न की उन्हीं की कचहरी में हत्या की सूचना का पत्र, 31 अक्टूबर 1857 को झज्जर के किले में पाए गए खजाने की रिपोर्ट, आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के गहनों की सूची, लाला हुकुम चंद जैन को फांसी देना, भारतीयों द्वारा अंग्रेजों को सलामी देने के आदेशों के प्रति, कोर्ट हाउसिस में मंदिरों व मस्जिदों को बनाने पर प्रतिबंध, 11 अप्रैल 1919 के बंबई क्रोनिकल में 10 अप्रैल 1919 को महात्मा गांधी की पलवल में हुई गिरफ्तारी का विस्तृत समाचार, 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने और इस अवसर पर नगर आयुक्त सोनीपत द्वारा झंडा फहराने की रिपोर्ट तथा विदेशी कपड़ों के बहिष्कार करने के संबंध में रिपोर्ट आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में बहादुरशाह जफर, झज्जर के नवाब अब्दुल रहमान खान, बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह, भगत सिंह, हुकम चंद जैन आदि के फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किए जाएंगे।