नाला अवरुद्ध गली व घरों में भरा दूषित पानी
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )
गोहाना के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शिव नगर की गलियां सोमवार की सुबह दूषित पानी से लबालब हो गई। नाला अवरुद्ध होने के कारण पानी निकासी ठप पड़ गई और घरों के अंदर तक पानी चला गया। समस्या को लेकर लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया।

गली निवासी सतपाल नागर, सतीश, राजकुमार, कुलदीप, विजय, बिट्टू इंदौरा, रवि आदि ने रोष व्यक्त किया। बिट्टू इंदौरा ने कहा कि एक माह पहले गली का निर्माण नए सिरे से हुआ था। सोमवार की सुबह जब वह उठे तो दो से तीन गली दूषित पानी से लबालब मिली। सतपाल नागर ने कहा कि पानी घरों के अंदर तक चला गया। चूल्हें के साथ घर का अन्य सामान पूरी तरह से पानी में डूब गया। राजकुमार ने कहा कि गली के लगभग आधा दर्जन घरों में सुबह की रोटियां भी नहीं पक पाई। कुलदीप ने कहा कि नाला पूरी से लटा हुआ है। ऐसे में दूषित पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि पानी भरने से गलियों से आने-जाने का भी रास्ता नहीं है। जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विजय ने कहा कि वह पार्षद के साथ अधिकारियों को गुहार लगा चुके है, लेकिन अभी तक मौका देखने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा है। लोगों ने जल्द से जल्द पानी निकासी किए जाने की मांग की।