चंडीगढ़हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार कृषक समुदाय के हित के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

चंडीगढ़, इंडिया की दहाड़ ब्यूरो   हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार कृषक समुदाय के हित के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
 मनोहर लाल आज करनाल सहकारी चीनी मिल के विस्तार तथा आधुनिकीकरण हेतु किसानों के समर्थन के लिए करनाल से उनका धन्यवाद करने आए किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित कर रहे थे। शुगरफेड के चेयरमैन  चंद्र प्रकाश कथूरिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने किसानों और गन्ना उत्पादकों के मुद्दों को उठाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने गन्ने की सभी तीनों किस्मों के लिए अब तक का सर्वाधिक मूल्य देने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये की लागत से करनाल चीनी मिल का विस्तार करने का निर्णय लिया है। विस्तार और आधुनिकीकरण के बाद इस मिल की पिराई क्षमता 2200 टन प्रतिदिन से बढक़र 3500 टन हो जाएगी।
वर्ष 2017 के पहले कार्य दिवस पर मिड-डे मिल कर्मचारी संघ, आशा कार्यकर्ता संघ और आंगनवाड़ी (माता समूह), चीनी मिल कर्मचारी संघ और बिजली विभाग समेत कई अन्य संघों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी मांगों के संंबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार उनकी सभी जायज मांगों पर प्राथमिकता आधार पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों और अन्य वर्गों के मुद्दों के समाधान के प्रति वचनबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *