पुलिस ने आरोपी विक्रम पर ईनाम घोषित कर चस्पाएं पोस्टर
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )
गांव भंडेरी की छात्रा अपहरण, हत्या व दुष्कर्म के मामले में गांव खानपुर कलां का विक्रम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसे अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस ने मंगलवार को शहर के सार्वजनिक स्थानों के साथ आसपास क्षेत्र में विक्रम की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये ईनाम देने के पोस्टर चस्पा दिए है। गत 12 नवंबर को राजकीय कॉलेज के सामने से गांव भंडेरी की छात्रा का गांव खानपुर कलां का विक्रम ने अपहरण कर निजी होटल में दुराचार के बाद हत्या कर दी गई थी। लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बाद विक्रम पुलिस को हाथ नहीं लग पाया। अब पुलिस ने विक्रम पर ईनाम घोषित करते हुए शहर के सार्वजनिक स्थानों व आसपास के क्षेत्र में पोस्टर चस्पा दिए है। आरोपी विक्रम की सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
