बैंक के खिलाफ फूटा पेंशन धारकों का गुस्सा
सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर ( विजय )
गांव खानपुर कलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में मंगलवार को बुढ़ापा व विधवा पेंशन लेने पहुंचे पेंशनधारक भडक़ उठे। बुजुर्गो ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक कर्मियों ने 50 पेंशनधारकों को टोकन के तहत राशि बांटने के बाद उन्हें देने से मना कर दिया।
गांव खानपुर कलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में मंगलवार को बुढ़ापा व विधवा पेंशन लेने पहुंचे पेंशनधारक भडक़ उठे। बुजुर्गो ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक कर्मियों ने 50 पेंशनधारकों को टोकन के तहत राशि बांटने के बाद उन्हें देने से मना कर दिया।बुजुर्ग रमेश, इंद्र सिंह, कर्मबीर, पूर्ण, कृष्ण, राजबीर, धर्मबीर आदि ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से उन्हें पैंशन वितरित नहीं की जा रही। उनके बैंक खातों में भी पैसे है, लेकिन वह लेने के लिए आते है तो उन्हें मना कर दिया जाता है। रमेश ने कहा कि मंगलवार को बैंक प्रबंधक ने उन्हें पेंशन बांटने का समय दिया था। जब वह लेने पहुंचे तो खाली 50 लोगों को टोकन के तहत पेंशन देकर उन्हें मना कर दिया गया। कृष्ण ने कहा कि बैंक कर्मी अपने जान-पहचान वालों को अधिक कैश वितरित कर रहें है जिस कारण बैंक में कैश कम पड़ रहा है। धर्मबीर ने कहा कि प्रशासन अगर बैंक में लेन देन की अगर जांच करवाए तो बड़ी धांधली सामने आ सकती है।
