सोनीपत उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने मंगलवार को नगरनिगम कार्यालय सहित कई स्थानों को दौरा किया।
सोनीपत, इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने मंगलवार को नगरनिगम कार्यालय सहित कई स्थानों को दौरा किया। इनमें मुरथल रोड़ स्थित ठोस कूड़ा प्रबंधन केंद्र और नंदीशाला भी शामिल है। यहां उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए और व्यवस्थाएं भी देखी। नगरनिगम कार्यालय में उपायुक्त ने सीएससी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी कार्यालयों को कैशलेस करने के निर्देश दिए। नगरनिगम में भी सभी काउंटरों पर स्वैप मशीनें लगा दी गई हैं। इसलिए सभी कर्मचारी विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए पहुंचने वाले लोगों से ऑनलाईन या स्वैप मशीन से भुगतान लें। उन्होंने निर्देश दिए कि कैशलेस व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक भी करें। इसके बाद उपायुक्त ने हरसाना कलां गांव स्थित नगरनिगम के नन्दीशाला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी नन्दियों के लिए की गई व्यवस्था देखी और निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में नन्दियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। चारे की कोई कमी न आने दी जाए। इसके साथ ही छोटे नन्दियों के लिए भी अलग रखने का व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। इसके बाद उपायुक्त ने मुरथल स्थित ठोस कूड़ा प्रबंधन केन्द्र का निरीक्षण किया और नगरनिगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द यहां का कार्य पूरा किया जाए, ताकि शहर की कूड़े की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।