सोनीपत अधर में छोड़ा सडक़ पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) जनवरी माह में आए दिन सुबह के समय कोहरा अपने पांव पसार रहा है। कोहरे के कारण जहां सडक़ों पर वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं हादसे भी हो रहे है। लेकिन इसी बीच विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने बुटाना से गंगाना जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य अधर में छोड़ दिया है।
गांव बुटाना से गंगाना जाने वाले सम्पर्क मार्ग की लंबाई लगभग पांच किलोमीटर है। इस मार्ग से दिन व रात के समय सैंकड़ों दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है। ग्रामीणों की मांग व बढ़ते कोहरे को देखते हुए विभाग ने इस मार्ग के बीचों-बीच सफेद पट्टी लगाए जाने का कार्य शुरु किया था। लेकिन लगभग तीन किलोमीटर तक सडक़ पर सफेद पट्टी लगाए जाने के बाद काम को अधर में छोड़ दिया। अब कोहरे में दिन व रात को गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जहां हादसों का डर भी छोड़ा कार्य
बुटाना से गंगाना जाने वाले संपर्क मार्ग पर जिन जगहों पर तीव्र मोड पड़ते थे। वहीं पर सफेद पट्टी लगाने के कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। इस मोड पर पिछले वर्ष हादसा हुआ था, जिसमें कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी और इससे आगे आने वाले तीव्र मोड पर आए दिन कोई न कोई वाहन पलटने का खतरा बना रहता है।