सोनीपत अवैध हथियारों सहित दो युवक गिरफ्तार
सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी ) एसआईटी गोहाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से एक-एक युवक को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानून के हवाले कर दिया।
एसआईटी पुलिस महम रोड पर गश्त पर थी। जहां उन्हें एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घुमते देखकर काबू कर लिया। जिसकी पहचान शहर की चौपड़ा कालोनी निवासी सन्दीप पुत्र सुरेन्द्र के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का एक अवैध देशी पिस्तौल मिला। एसआईटी गोहाना का प्रदीप कुमार देर शाम गांव बिचपड़ी में मौजूद था। जहां उन्हें एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घुमते देख कर काबू कर लिया। जिसकी पहचान जागसी गांव निवासी मोहन पुत्र कृष्ण के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का एक अवैध देशी पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूूस मिला।