सोनीपत सिकलीगर समाज ने मनाई गुरु गोविंद प्रकाश पर्व
सोनीपत इंडिया की दहाड़ रिपोर्टर ( विजय वर्मा ) गांव बड़ौता में वीरवार को सिकलीगर (ताले की चांबी लगाने वाले) समाज ने गुरु गोविंद सिंह का 350 प्रकाश पर्व मनाया। समाज के लोगों ने वह सदैव उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर अपने समाज का उत्थान करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मबीर नादंल पहुंचे। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने अपने समाज के लिए अनेकों ऐसे कार्य किए जो आज भी सहरानीय है। उन्होंने सिखों को नई दिशा देने का काम किया। नादंल ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को 7 जनवरी का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि शहर के चौ. देवीलाल स्टेडियम में होने वाली जन सभा में ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। जिससे परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार सबोधित करेंगे। इस मौके पर गोहाना मंडल अध्यक्ष बलराम कौशिक, रामफल चिड़ाना, महेंद्र चिड़ाना, नरेश चानना, रामकुमार सैनी, राजेंद्र शर्मा, नरेश छपरा, पवन ठेकेदार, सुरजमल शर्मा, रामनिवास शर्मा आदि मौजूद रहे।
