सोनीपतहरियाणा

सोनीपत भाजपा करती है महापुरुषों का सम्मान : कृष्ण पंवार

 सोनीपत इंडिया की दहाड़ ब्यूरो ( आदेश त्यागी )       7  Snp-3 प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि भाजपा सब महापुरुषों का सम्मान करती है। राज्य सरकार ने सभी महापुरुषों की जयंतियों के समारोह राजकीय स्तर पर आयोजित करने का निश्चय किया है। इसी क्रम में पांच फरवरी को गुरु रविदास जयंती का राज्य स्तरीय समारोह पानीपत में आयोजित होगा। वह समारोह के लिए शनिवार को देवीलाल स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ता सभा को संबोधित कर रहे थे। कृष्ण पंवार ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता महापुरुषों के नाम पर केवल राजनीति करते हैं। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महापुरुषों के नाम पर राजनीति न करते उनका सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को पानीपत में होने राज्य स्तरीय गुरु रविदास जयंती समारोह को मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे। मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग में विद्यार्थी बस पास की सीमा को शीघ्र 60 किलोमीटर से बढ़ा कर 150 किलोमीटर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों बेघर लोगों का सर्वे करवाया था। प्रदेश में दो लाख लोग ऐसे मिले जिनके सिर पर छत नहीं है। प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश में दो लाख आवासों का निर्माण करवाएगी और सब को छत मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जयंती समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की। कार्यकर्ता सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मबीर सिंह नांदल ने की। मंच संचालन भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुनील वत्स का रहा।
रोडवेज में जल्द शुरू होगी ई-टिकटिंग सेवा : कृष्ण पंवार
हरियाणा रोडवेज विभाग में जल्द ई-टिकटिंग सेवा शुरू होगी। इसके बाद यात्री अपने घर पर बैठे इंटरनेट के जरिये यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। यह बात प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने गोहाना में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कांग्रेस पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी मढ़ा।  कृष्ण पंवार ने कहा कि रोडवेज विभाग जल्द कैशलेस होगा। विभाग ने 115 स्वाइप मशीनों की मांग की है, जिनमें से अब तक केवल 8 मशीनें मिल पाई हैं। ये मशीनें चालू भी कर दी गई हैं। विभाग सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है। सब बस स्टैंडों पर सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं और जल्द ही बसों में भी कैमरे लगेंगे। मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस अंबाला से कुमारी शैलजा, एक जगह से रणदीप सूरजेवाला, रोहतक क्षेत्र में भूपेंद्र हुड्डा व अहीरवाल में कैप्टन अजय सिंह यादव को मुख्यमंत्री का दावेदार पेश करके प्रदेश को बांटने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति पर काम करती है। उन्होंने नोटबंदी की खूब प्रशंसा की। केंद्र सरकार के इस फैसले से नकली करंसी पर रोक लगी है और फैसला देशहित में है। मंत्री ने दावा किया कि देश में पांच सौ व एक हजार के नोट 56 प्रतिशत व छोटे नोट 14 प्रतिशत थे जबकि 30 प्रतिशत नोट (एक हजार व पांच सौ के) नकली थे। नकली नोट पाकिस्तान व अन्य एक पड़ोसी देश से आते थे और आतंकवाद को बढ़ावा मिलता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फैसले ने नकली नोटों को कागज के टुकड़े में बदल दिया और आतंकवादियों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *