गृह रक्षी विभाग की ओर से वीरवार को स्थानीय बाल भवन में 12वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
गृह रक्षी विभाग की ओर से वीरवार को स्थानीय बाल भवन में 12वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ भारतीय गोल्फ टीम की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी कुमारी प्रशियस कल्सन ने किया।
कुमारी प्रशियस कल्सन ने रक्तदाताओं को महादानी कहकर सम्बोधन करते हुए कहा कि मुझे मेरे ऐसे भारतीय नौजवानों पर गर्व है, जो रक्तदान करते हैं। रक्तदान शिविर होमगार्डस हरियाणा पानीपत के तत्वावधान में लगाया गया इस शिविर में 69 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में सीएफटीएस ट्रेनिजों ने रक्तदान किया।
गृह रक्षी विभाग के जिला आदेशक बिजेन्द्र कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए सभी रक्तदाताओं का विभाग की तरफ से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पुनित कार्य के लिए उन्होंने रक्तदान करके होमगार्डस विभाग का नाम भी रोशन किया है। उन्होंनेे इस प्रकार के कार्य बढ़चढ़ कर करने का आहवान किया।
बिजेन्द्र कुमार ने कहा कि विभाग का कर्तव्य है कि हम निष्काम सेवा,जो हमारे विभाग का उददेश्य है, उसके प्रति लग्र और निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम दें। रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है कि दानी को पता नहीं कि यह किसे जीवनदान मिलेगा। वास्तव में रक्तदान की परिभाषा ही यही है। हमारे संस्कार जीवित है तो हमारी मानवता जीवत है।