मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा0 राकेश गुप्ता द्वारा शुक्रवार को ली गई सभी उपायुक्तों की विडियो कॉफ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा0 राकेश गुप्ता द्वारा शुक्रवार को ली गई सभी उपायुक्तों की विडियो कॉफ्रेंसिंग में जिला उपायुक्त चन्द्रशेखर खरे ने आश्वस्त करते हुए बताया कि जिला की 19 गऊशालाओं में सभी पशुओं की टैगिंग कर दी गई है। जिला को 15 जून तक आवारा पशुओं से मुक्त करते हुए खुले में घुम रहे पशुओं को पशु बाड़ों में छोड़ा जाएगा।
उपायुक्त डा0 चन्द्रशेखर खरे ने बताया कि जिला में 19 गऊशालाओं में 10900 पशुओं की टैगिंग का कार्य लगभग 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके साथ-साथ विभिन्न गांवों में 12 बाड़े भी निर्माणाधीन हैं। इनकी संख्या भी बढाई जाएगी। 15 जून तक जिला को आवारा पशु मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिठाना और सनौली में एसपी सी एक्ट के तहत 5-5 लाख रूपये से नए शेड़ों का निर्माण भी करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पानीपत ऐसा जिला है जहां सबसे पहले सरकारी शुल्क देय डिस्पले बोर्ड लगवाए गए हैं। शीघ्र ही समालखा उपमण्डलीय लघु सचिवालय में भी डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे। पानीपत में सिंगल एक्ल खिड़की प्रणाली का भी कार्य अच्छा चल रहा है और लोग इसका भरपूर सदुपयोग कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों पर विभिन्न प्रमाण पत्र, पैंशन, विभिन्न लाईसैंस, विवाह पंजीकरण आवेदन, नया बिजली कनैक् शन इत्यादि सहित 10 सेवाओं पर विशेष तौर पर फोक्स किया गया है। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा0 राकेश गुप्ता ने उपायुक्त को बधाई भी दी।
डा0 चन्द्रशेखर खरे ने बताया कि पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला में लिंगानुपात सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। भविष्य में इसमें ओर सुधार करते हुए इसको और आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में पोक्सो एक्ट के तहत सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है। अतिरिक्त प्रधान सचिव ने उपायुक्त डा0 चन्द्रशेखर खरे को इसके लिए शाबासी भी दी और भविष्य में इसे ओर अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए भी कहा।
उपायुक्त ने बताया कि ओडीएफ प्लस के मामले में वर्तमान में समालखा उपमण्डल में अधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे खुले में शौच मुक्त अभियान को लेकर व्यक्तिगत तौर पर दौरे करें और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि पानीपत ग्रामीण और शहरी तर्ज पर समालखा में इस अभियान में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के आधार पर राजस्व मामलों से सम्बंधित सभी केसों को अपडेट कर सरकार को सूचित किया जाएगा। इस अवसर पर एसपी राहुल शर्मा, एडीसी राजीव मेहता, एसडीएम पानीपत विवेक चौधरी, एसडीएम समालखा अश्वनी मैंगी, मुख्यमंत्री की सुशासन सलाहकार प्रियांजली मित्रा, डीआईओ मुकेश चावला भी उपस्थित रहे।