अखाडे में उतरकर बाल पहलवानों ने दिखाया दमखम
अमर शहीद उदयवीर शास्त्री के बलिदान दिवस पर गुरूकुल भैयापुर लाढोत में क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन
रोहतक, 20 मई। गुरूकुल भैयापुर लाढौत में आज शहीद उदयवीर शास्त्री के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। गुरूकुल के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूकुल के संचालक एवं संस्थापक आचार्य हरिदत्त ने किया। आचार्य जी ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां तन स्वस्थ रहता है वहीं मस्तिष्क का भी विकास होता है। इसके साथ खेल प्रतियोगिता के जरिए भाइचारे व एक दूसरे की सहायता करने की भावना पैदा होती है। उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। गुरूकुल के विशाल क्रीडा स्थल में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में मुख्यतः कुश्ती, कबड्डी, रस्सा कस्सी, योगा, जिमनास्टिक, वॉलीबाल, फुटबाल एवं एथलीट आदि स्पर्धाएं हुई। सभी ने शहीद उदयवीर शास्त्री जी को याद किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गुरूकुल के प्राचार्य डॉ. जयवीर आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वप्रथम अमर शहीद के प्रेरणा से बच्चों ने एथलीट में अपना जोर आजमाया। अमर शहीद उदयवीर अखाड़े में अत्यधिक रूचि रखते थे। इसलिए बच्चों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया। सभी ने शहीद उदयवीर जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गुरूकुल के मुख्य अधिष्ठाता यशवीर शास्त्री, रेफरी संजय जी, देवेंद्र डीपी, रवि डीपी, नवीन, अनिल आदि सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
कुश्ती प्रतियोगिता में 50 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में कमल ने अजय को हराया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। 55 से 60 किलो वर्ग में सुमित ने अजय को हराकर प्रथम स्थाल प्राप्त किया। दौड के विभिन्न स्पर्धाओं में विजय, रितिक, सुमित, शुभम, सौरभ, शेखर, हर्ष, अजय, रामफूल, षंकर, सूर्य, चिराग, विपिन, तुषार, आलोक, यशवीर, सागर, राजीव, उज्जवल विजेता रहे।