भाई के साथ नाबालिग से किया दुराचार मेडीकल जांच में हुई पुष्टी, दो के खिलाफ मामला दर्ज
सोनीपत (अमित त्यागी ); गोहाना सदर थाना के तहत एक गांव की 12वीं कक्षा में पढने वाली नाबालिग छात्रा ने अपने पड़ोस के दो सगे भाईयों पर दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने छात्रा का मेडीकल परीक्षण कराया, जिसमें दुराचार की पुष्टी हुई। पुलिस ने छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कक्षा 12वीं में पढने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने पड़ोस के दो युवकों पर अपने साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है। छात्रा के अनुसार 23 दिसंबर 2017 को उसे पड़ोस के अंकित ने अपने घर बुलाया और उसके साथ दुराचार किया और उसकी मोबाइल फोन में वीडियो बना ली। छात्रा का आरोप है कि वीडियो को नेट पर डालने की धमकी देकर अंकित उसके साथ लगातार दुराचार करता रहा। छात्रा ने बताया कि गत 1 मई को दोबारा से उसे अपने घर बुलाया और पहले अंकित और फिर उसके भाई नवीन ने उसके साथ बारी-बारी से दुराचार किया। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज करते हुए मेडीकल जांच कराई, मेडिकल जांच में छात्रा से दुराचार की पुष्टी हुई। पुलिस ने अंकित व नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्त में लेने के लिए छापेमारी शुरु कर दी है। गोहाना एएसपी राजीव देशवाल के अनुसार नाबालिग छात्रा से सगे भाईयों द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया था। मेडीकल परीक्षण में छात्रा से दुराचार किए जाने की पुष्टी हुई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।