संदिग्ध परिस्थितयों के चलते एक विचारधीन कैदी की मौत
सोनीपत( ब्यूरो ); जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितयों के चलते एक विचारधीन कैदी की मौत हो गई। मृतक जिला कारागार में लगभग डेढ महीने से चोरी व मारपीट के मामले में बंद था। बताया जा रहा है कि कैदी की एक दिन पहले तबीयत खराब हुई। मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरथल हालियां निवासी आदर्श नगर सोनू जिला कारागार में चोरी व मारपीट के मामले में विचाराधीन कैदी था। उस पर लगभग पांच मामले दर्ज थे। कल उसकी पत्नी जिला कारागार में उससे मिलने गई थी तो उसे अपनी तबीयत खराब होना बताई थी। जिस पर उसे उपचार के लिए चिकित्सकों के पास भेजा गया था। आज उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सामान्य अस्पताल के पीएमओ सीपी अरोड़ा ने बताया कि कैदी को नागरिक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।