लायंस क्लब पानीपत की तरफ से लगाया गया आंखों का कैम्प
आज दिनांक 21/08/2018 मंगलवार को श्री निर्वाण कुटिया स्कूल कुटानी रोड पानीपत में लायंस क्लब पानीपत की तरफ से एक आंखों का कैम्प लगाया गया जिसमें 550 स्कूल के बच्चों की आंखों को चैक किया गया और जिन बच्चों की नज़र कमजोर है उन का फ्री इलाज किया जाएगा इस कैम्प में लायंस क्लब के प्रधान श्री सुभाष जैन, सेक्रेटरी सचिन सिंगला,अश्वनी मित्तल केशियर ,प्रोजेक्ट चेयरमैन वीरेंद्र सिंगला और स्कूल के प्रधान सूरज पहलवान, अशोक डावर,इंदरजीत मिढ़ा, नंद लाल चुघ, महिन्द्र बवेजा, और स्कूल प्रिंसिपल शशि पाहवा, संतोष बावेजा उपस्थित थे