सावन महीने के आखिरी सोमवार में श्री शिव रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा सेठी चौक स्थित संतद्वारा हरि मन्दिर में रूद्राभिषेक किया गया
सावन महीने के आखिरी सोमवार में श्री शिव रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा सेठी चौक स्थित संतद्वारा हरि मन्दिर में रूद्राभिषेक किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों ने साम्ब सदाशिव भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की। समिति के प्रधान बलविन्द्र सिंह जट्ट ने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा पूरे सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शिव भोले का रूद्राभिषेक किया गया है। इस अवसर पर बलविन्द्र सिंह जट्ट, राजेश राणा, तरणदीप सिंह, अंकुश सहगल, कमल गर्ग, लवप्रीत सिंह, कपिल सोंई, गौरव नागपाल, मुनीश, अंकित, प्रवीण नागपाल, कीर्ति शर्मा, राजरानी शर्मा, अंकुश सहगल, शाम सहगल आदि उपस्थित थे।