अस्थि कलश यात्रा का प्रदेश भर में हुआ स्वागत
करोड़ो दिलो पर राज करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी की तरफ से देश भर में अटल बिहारी जी की अस्थि कलश यात्रा निकाली है। दिल्ली बीजेपी दफ्तर से आज 100 अस्थि कलश यात्रा के लिए रथ रवाना किए। हरियाणा में बहादुरगढ़ में सीएम मनोहर लाल नेअस्थि यात्रा को पिहोवा और हथनी बैराज कुंड के लिए रवाना किया। और खुद इस अस्थि यात्रा में भी शामिल हुए और अटल बिहारी जी को उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर हरियाणा के सभी कैबिनेट मंत्री और एमएलए मौजूद थे। सभी ने अटल जी को श्रद्धांजलि को श्रद्धांजलि दी। ये अस्थि यात्रा बहादुरगढ़ से पिहोवा और हथनी कुंड बैराज के लिए रवाना की गई जिसमें एक अस्थि यात्रा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के नेतृत्व में पिहोवा जायगी जहां गुरुवार को शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि विसर्जित की जाएंगी।पिहोवा में सरस्वती नदी में ये श्रद्धा सुमन सहित अस्थियां विसर्जित होंगी इस यात्रा में बराला के साथ कृषि मंत्री ओपी धनकड़, सीमा त्रिखा और कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे, इसके साथ ये यात्रा रोहतक, जींद और कैथल होते हुए पिहोवा पहुंचेगी। इस बीच कई जगहों पर अटल जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वही दूसरे अस्थि कलश यात्रा के लिए रथ को हथनी बैराज कुंड के लिए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में रवाना किया गया जो सोनीपत, पानीपत, करनाल से यमुना नगर होते हुए यमुना नदी में हथनी बैराज कुंड में अस्थि विसर्जित की जाएंगी। इस मौके पर हजारों की संख्या इस यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ता समेत हजारों लोगों ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई। अटल जैसी महान आत्मा भले ही हमारे बीच न रहे हो लेकिन इस बीच हरियाणा सरकार ने उनका हरियाणा के प्रति रहा अटूट और वाजपेयी जी के अटल प्रेम को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से हरियाणा में कुछ योजनाओं के नाम उनके नाम पर रखने का निर्णय लिया है। जिसमे केएमपी और गुरुग्राम ग्लोबल सिटी के नाम बदलकर उनके नाम पर रखने के लिए केंद्र सरकार के सामने प्रस्ताव दिया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने स्व प्रधानमंत्री को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के साथ साथ काम करने का सौभाग्य मिला था अटल बिहारी वाजपेई बड़े दिल के इंसान थे और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करते थे। वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के , मंत्री नयाब सैनी, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, विधायक रोहिता रेवड़ी, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक रविंद्र मछरौली के नेतृत्व में दिल्ली से राई मुरथल गन्नौर पट्टी कल्याणा संमालखा होते हुए पानीपत के सिवाह, गोहाना रोड व रेलवे रोड पर कलश यात्रा का शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया I यात्रा का रात्रि विश्राम रेस्ट हाऊस पानीपत मे रहेगा इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रमोदविज ,महामंत्री देवेंद्र दत्ता, कृष्ण किवाना, गजेंदर सलूजा , सुनील कंसल , अमरजीत कोहली, नंदकिशोर पुंडीर महक दीवान कृष्णा पंडित सहित हजारों लोग मौजूद रहे I