कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे रणदीप सुरजेवाला
कुरुक्षेत्र में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया – सम्मलेन के मुख्यअतिथि रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ब्राह्मण समाज कांग्रेस का हाथ मजबूत करें । हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो तो ब्राह्मण विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। हरियाण में भगवान परशुराम के नाम पर संस्कृत यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा, ब्राह्मणों को आरक्षण दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा।
सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि हरियाण में बीजेपी को सत्ता तक रामविलास शर्मा ने पहुचाया लेकिन मोदी जी ने उन्हें मुख्य्मंत्री न बनाकर अपने सखा मनोहर लाल खट्टर को मुख्य्मंत्री बनाया जिसे ठीक से गाड़ी भी चलाने नही आती है। गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर ब्राह्मण समाज ने ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में जिस तरह कांग्रेस के झंडे और राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला की तस्वीर लगी थी उससे तो ये ब्राह्मण सम्मेलन कम और कांग्रेस के ब्राह्मण सेल की रैली जरूर लग रही थी जहाँ रणदीप सुरजेवाला के माद्यम से कांग्रेस ने ब्राह्मणों को लेकर अपना एजेंडा बताने की कोशिश की हालांकि सम्मेलन में बारिश के चलते काफी दिक्कत हो रही थी
सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ब्राह्मणों का अपमान किया है एस एस बोर्ड के एग्जाम में ब्राह्मणों को अपमानित करने वाले सवाल पूछे जाते है। और दोषियों को सजा देने के बजाय लीपापोती की जाती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुरुक्षेत्र ब्राह्मण सम्मेलन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जो FIR दर्ज की गई है कहा कि 2013 से मनगढ़ंत झूठ चल रही है अब 2019 का चुनाव आना है इसलिए एक बार फिर से झूठे मुकदमे दर्ज करने शुरू कर दिए हैं और सरकार इस प्रकार का एक षड्यंत्र रच रही है प्रदेश की जनता सब कुछ जानती है और उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा

