टेली फिल्म “लाज ” की शूटिंग |
महिला अपराधों के खिलाफ समाज में जागरूकता का संदेश देती हुई टैली फिल्म “लाज ” की शूटिंग जिला करनाल के कस्बा घरौंडा में की गई| अभिनय ग्रुप के बैनर तले आर डी एम प्रोडक्शन की इस शॉर्ट फिल्म के निर्माण में आर पी आई आई टी कॉलेज बसताड़ा व युवा बोलेगा मंच हरियाणा के अध्यक्ष जे पी शेखपुरा का विशेष योगदान रहा | फिल्म के निर्माता/ निर्देशक रवि सैनी ने बताया की फिल्म का प्रसारण शीघ्र ही किया जायेगा | फिल्म कॉलेज के युवाओं पर आधारित है जो स्कूल कॉलेज में पढ़ाई की जगह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ अपहरण व बलात्कार जैसी सामाजिक बुराइयों में अधिक संलिपत रहते हैं | फिल्म का नायक रवि अपनी जान पर खेलकर बदमाशों के चंगुल में फंसी एक शबनम नामक युवती की लाज बचा कर राखी के दिन अपनी बहन को दिए गए वचन की लाज रखता है |