बी.ई.ओ. ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को दिलाई अखंडता की शपथ
मुंडलाना खंड के शिक्षा अधिकारी (बी.ई.ओ.) वसंत ढिल्लो ने सोमवार को चिड़ाना गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों को देश की अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलवाई।कार्यक्रम राष्ट्रीय अखंडता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए राष्ट्रीय अखंडता विषय पर भाषण, काव्यपाठ, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन आदि की प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। बीईओ ने कहा कि हमारा राष्ट्र सदैव अखंड बना रहे, इसकी जिम्मेदारी जितनी सरकार की है, उतनी ही एक सामान्य नागरिक की भी है। कार्यक्रम का संयोजन अनिल वत्स, सोनू शर्मा, सीलक राम, राजपाल, संदीप, सुदेश, रिंकू देवी, कांता, सविता, अंजु, कुसुम, प्रवीण, सुमन आदि ने किया।