बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ उठाएं ग्रामीण : उत्तम सिंह
दक्षिणी हरियाणा बिजली निगम ओर से 31 दिसंबर अंतिम तिथि घोषित
रहे हैं।
सकते हैं।
पिछले माह से बिजली रेटों में कटौती की जा रही है
इसके अलावा ऐसे बीपीएल उपभोक्ता जिनका 30 जून से पहले का 12 महीने का बिल व उसके बाद का जो भी बिल बकाया है,जमा कराकर बाकी राशि माफ करा सकते हैं। इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं के 30 जून 2018 से पूर्व बिजली के केस बने हुए हैं या कोर्ट केस चल रहे हैं,ऐेसे बिजली उपभोक्ता भी 50 प्रतिशत एसेेस व कंपाऊडिंग राशि पूरी जमाकराकर अपना केस सुलझा सकते हैं।
एसडीएम उत्तम ङ्क्षसह ने कहा कि जो उपभोक्ता लगातार बिजली बिल भर रहे हैं,उनके लिए पिछले माह से बिजली रेटों में कटौती की जा रही है,इसके लिए उपभोक्ता डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। बिजली उपभोक्ता को अपना केवाईसी फार्म जमा कराना होगा। वहीं उपभोक्ता का मीटर घर से बाहर होना जरूरी है।
दूसरी ओर एसडीओ मुकेश कुमार हुडडा ने बताया कि बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ के तहत अब तक कोसली सबडिवीजन में चार सो से ज्यादा उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया है। बिजली उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाते हुए 21 लाख 79 हजार 939 रुपए की राशि निगम को अदा की है। एसडीओ मुकेश हुडडा ने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों,पंच व सरपंचों का आहवान किया कि वे अपने -अपने गांवों में उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली बिल भरने के साथ-साथ ही निगम की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें,ताकि उपभोक्ता बिजली विभाग की ओर से जनहित में जारी योजना का लाभ उठा सकें।