अयोध्या में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची बनेगी राम की मूर्ति
अयोध्या में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची बनेगी राम की मूर्ति, योगी सरकार ने जारी की फोटो
अयोध्या में शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संतों से मुलाकात की और सरयू घाट पर आरती की. रविवार को यहां विश्व हिंदू परिषद धर्म संसद का आयोजन कर रही है, जिसे लेकर संतों का जमावड़ा लगा है|
एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर धर्म संसद आयोजित हो रही है, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यहां प्रस्तावित राम मूर्ति की तस्वीर जारी कर दी है| श्रीराम की यह मूर्ति 151 मीटर ऊंची है, जो अयोध्या में बनाई जानी है|
इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक ली. बैठक में अयोध्या में बनने वाली भगवान श्री रामचंद्र की भव्य मूर्ति के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान बाकायदा मूर्ति का मॉडल पेश किया गया|
इस मूर्ति की ऊंचाई 151 मीटर है
जबकि उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र और 50 मीटर का आधार (बेस) होगा. यानी मूर्ति की कुल ऊंचाई 221 मीटर होगी. मूर्ति के पेडेस्टल (बेस) के अंदर ही भव्य म्यूजियम भी होगा, जिसमें अयोध्या का इतिहास, राम जन्मभूमि का इतिहास, भगवान विष्णु के सभी अवतारों की जानकारी भी होगी| यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मूर्ती के साथ पार्क का पूरा मॉडल देखा. प्रस्तावित मॉडल के तहत अयोध्या में राम मूर्ति के साथ विश्राम घर, रामलीला मैदान, राम कुटिया भी बनाया जाएगा. इसके अलावा बैठक में गुरुकुल सरयू रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सरयू रिवर फ्रंट लुक आउट और सरयू नदी घाट के संबंध में भी चर्चा हुई|