राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर के स्थानांतरण की मांग के लिए 900 छात्र, कल जंतर-मंतर पर देंगे धरना
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) परिसर के स्थानांतरण की मांग के लिए लगभग 55 दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे 900 से ज्यादा छात्र-छात्राएं कल मंगलवार से जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना देंगे।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि अब वह तभी कक्षाओं में लौटेंगे, जब उनकी मांग पूरी होगी। स्थायी परिसर के निर्माण, अस्थायी कैंपस को सुविधाजनक स्थान में ले जाने और अन्य मांगों के लिए एनआईटी के छात्र-छात्राएं चार अक्तूबर से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं।
23 अक्तूबर को अधिकांश छात्र हॉस्टल छोड़कर घर चले गए थे। वर्तमान में लगभग 95 फीसदी छात्र लौटकर नहीं आए हैं। छात्रों की एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास विभाग) से भी वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बन पाई।