बिजली कर्मचारियों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
बिजली कर्मचारियों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
प्रदर्शनकारी बिजली कर्मियों को संबोधित करते हुए कार्तिक गांधी ने मुख्यमंत्री की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है और मनोहरलाल खट्टर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं युवाओं एवं कर्मचारियों पर दिन-प्रतिदिन अत्याचार बढ़े हैं। खट्टर राज में बेरोजगारी को बढ़ावा मिला है और आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नं. वन कहलता है।
30 सितम्बर को कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के काम पर से हटा दिया गया
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से अपील की है कि उनकी सैक्शन 30 सितम्बर से एक दिन के ब्रेक के बाद लगातार दी जाए ताकि वे सभी नियमित रुप से अपने-अपने कार्य पर जा सकें और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी सैक्शन नहीं आई तो प्रदेश में होने वाले चुनावों में जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो उनके साथ धोखा व विश्वासघात करेगा वे चुनावों में उसे भारी मतों से हरवाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ सुमित, हरविंद्र सिंह, शुभम, कृष्ण सैणी, मुलतान, दिनेश, रवि, नरेश, वीरेन्द्र व सैंकड़ों की तादाद में कर्मचारी उपस्थित रहे।