राहुल गांधी का मजाक उड़ाने वालो का जनता ने बना दिया मजाक :- अशोक तंवर
चरखी दादरी :- तीनो प्रदेशो में कांग्रेस पार्टी की ज़ीत कार्यकर्ताओ की ज़ीत है और विजय का श्रेय कांग्रेस के कप्तान राहुल गांधी की अथक मेहनत को जाता है ! ज़िसने ये साफ कर दिया है कि अब भाजपा केन्द्र व हरिय़ाणा प्रदेश से भी जाने वाली है और गरीब ,किसान , बेरोजगार युवा , मजदूर , दलित , शोषित , वंचित के अच्छे दिन आने वाले है ! इन चुनावो ने सबसे बड़ा सबक उन लोगो को दिया है जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते थे और अब जनता ने उनके अहंकार का मजाक बना दिया !
ये शब्द हरिय़ाणा प्रदेश कांग्रेस सुप्रीमो डॉ. अशोक तंवर ने बुधवार देर रात बोन्द के रेस्ट हाऊस में प्रदेश सचिव अजीत फौगाट के साथ कार्यकर्ताओ से मुलाकात के दौरान कहे ! हालाकि डॉ. अशोक तंवर बोन्द में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने आये थे , लेकिन तीन प्रदेशो में मिली शानदार ज़ीत पर उत्साहित कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उन्होने ख़ुशी साँझा की !
ये चुनाव था सत्ता का सेमीफाईनल
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कुलताज सिंह , जिला युवा उपाध्यक्ष हैप्पी सांगवान , नरेन्द्र बलोदा , सुरेश पूनिया , आनन्द फौजी , प्रदीप बोन्द , अनिल जांगड़ा , बिजेंन्द्र कौशिक सांकरोड़ , मुकेश बोन्द , रविन्द्र अटेला , प्रदीप समसपुर , प्रमोद डोहकी , सुनील अटेला , संजय सांगवान इत्यादी मुख्य रुप से उपस्थित थे !