Main Story

ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं: मुख्य चुनाव आयुक्त

नयी दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान की यह सर्वाधिक विश्वसनीय पद्धति है क्योंकि मशीन गलत रखरखाव की शिकार तो हो सकती है, लेकिन इसमें छेड़छाड़ मुमकिन नहीं है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रहा है कि ईवीएम खराब होने की घटनाएं कम से कम हों. उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, हम संतुष्ट नहीं हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं कि (मशीनों के खराब होने की) थोड़ी घटनाएं भी नहीं हों. पूर्व नौकरशाह अरोड़ा को 31 अगस्त 2017 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. एक दिसंबर को ओम प्रकाश रावत के सेवानिवृत्त होने के बाद अरोड़ा को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. पांच राज्यों के चुनाव में ईवीएम की मतदान केंद्रों से इतर अन्य स्थानों पर बरामदगी के सवाल पर अरोड़ा ने कहा कि मशीन में छेड़छाड़ करना और इसका गलत रखरखाव दो अलग मुद्दे हैं. जो शिकायतें इन चुनावों के दौरान मिलीं, वे कर्मचारियों द्वारा गलत रखरखाव की श्रेणी में आती हैं. इस तरह के जो चार-पांच मामले सामने आये हैं, हालांकि यह संख्या नगण्य है, लेकिन फिर भी आयोग की कोशिश इस संख्या को शून्य पर लाने की है.

नवनियुक्त सीईसी अरोड़ा ने ईवीएम पर राजनीतिक दलों के आरोपों के दायरे में अब चुनाव आयोग के भी आने के मुद्दे पर कहा, चुनाव में मतदाताओं के बाद राजनीतिक दल ही मुख्य पक्षकार होते हैं. उन्हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है. लेकिन, इस बात से मुझे क्षोभ होता है, हमने ईवीएम को ‘फुटबॉल’ बना दिया. किसी दल विशेष के पक्ष में चुनाव परिणाम नहीं आने पर इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की प्रवृत्ति के बारे में अरोड़ा ने दलील दी कि 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम, इसके बाद हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत थे. इसके बाद भी हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, त्रिपुरा और अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव तथा तमाम उपचुनाव के परिणाम बिल्कुल भिन्न रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *