सीमा पर पाकिस्तान के स्नाइपर शॉट से सेना के दो ऑफिसर (जेसीओ) शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमगुंड इलाके से सटी सीमा पर पाकिस्तान के स्नाइपर शॉट से सेना के दो ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए। यह घटना शुक्रवार दोपहर हुई जब पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया। सेना के अधिकारीयों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन 2/8 जीआर पोस्ट पर किया गया। यह पोस्ट कुपवाड़ा जिले के जुमगुंड इलाके में भारत-पाक सीमा पर है।
हमले के तुरंत बाद दोनों ऑफिसर सूबेदार गमर थापा (42) और सूबेदार रमन थापा को सेना के ड्रगमुला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सूबेदार गमर थापा की मौत हो गई। वहीं सूबेदार रमन थापा को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है।