विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रमाण है जेटली का ब्लॉग : कांग्रेस
कांग्रेस ने आईसीआईसीआई मामले से जुड़ी सीबीआई जांच के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के एक ब्लॉग का हवाला देते हुए सोमवार को दावा किया कि मंत्री ने खुद यह प्रमाणित किया है कि नरेंद्र मोदी सरकार विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने उत्तर प्रदेश में एक कारोबारी के खिलाफ एसआईटी जांच मामला वापस लिए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री पीयूष गोयल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवाब दें कि ‘क्या ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि यह कारोबारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के एक आला अधिकारी का रिश्तेदार है?’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 55-56 महीनों में भाजपा की सरकार ने विपक्ष के नेताओं और विपक्षी पार्टियों को प्रताड़ित करने के लिए, उनको झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए जांच एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग किया है। बिना विभाग के मंत्री अरूण जेटली के ब्लॉग से यह प्रमाणित भी हुआ है जिसमें उन्होंने आईसीआईसीआई मामले को लेकर जांच संबंधी दुस्साहस (इन्वेस्टिगेटिव एडवेंचरिज्म) की बात की थी।’