गुरुद्वारों में दखलंदाजी बंद करे भाजपा, नहीं तो चुनाव में चुकानी होगी भारी कीमत: सिरसा
नई दिल्ली. तख्त श्री पटना साहिब के बाद नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधक कमेटी में स्थानीय भाजपा सरकारों की बढ़ती दखलअंदाजी से खफा शिअद ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है। बकौल शिअद दिल्ली से लेकर पंजाब तक लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। शिअद के राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा-अकाली विधायक व डीएसजीएमसी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा राज्य सरकारों के इस कदम से शिअद आहत है।
समस्या नहीं सुलझने पर गंठबंधन के विरूद्ध अंजाम की परवाह किए बिना कोई भी कदम उठा सकता है। भाजपा सरकारों की ओर से अपने लोगों को गुरुद्वारा मैनेंजमेंट कमेटी में शामिल करवा प्रधान बनाने की कोशिश हो रही है। हमारे लिए गुरु और गुरुद्वारा साहिब सर्वोपरि हैं। अगर हस्तक्षेप नहीं रोका तो केंद्र में शिअद के मंत्री, सांसद, विधायक इस्तीफा देंगे।