सट्टे के अड्डे पर पिस्टल लेकर घुसे 8 लुटेरे, 10 को बनाया बंधक, फायरिंग कर लूट की
पंचकूला. पंचकूला सेक्टर-20 में पुलिस की शह पर चल रहे सट्टेबाजी के अड्डे पर बुधवार को लुटेरों ने डकैती कर दी। पुलिस थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक शोरूम में खुले फाइनेंसर के ऑफिस में 8 लुटेरे घुस गए। यहां मौजूद 10 लोगों को गन पाॅइंट पर बंधक बना लिया। कहा कि सभी अपने-अपने पास से कैश, गोल्ड और सामान निकालो। जब एक ने मना किया तो ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पहला फायर टीवी पर किया आैर उसके बाद लोगों को डराने के लिए इधर-उधर फायर किए। एक कारतूस के छर्रे मनोज नाम के युवक को लगे। इसके बाद लुटेरे यहां से कैश और सभी से मोबाइल लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
बड़ी बात यह है कि सभी आरोपी बाइकों पर आए और आसानी से फरार भी हो गए। 4 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन सीसीटीवी में वे दिखाई दे रहे हैं। गोली चलाने का तरीका और लूट करने की स्पीड से इस बात का पता चलता है कि ये हिस्ट्री शीटर हैं। इस वारदात के बाद पंचकूला पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सेक्टर-20 में शोरूम नंबर-392 के फर्स्ट फ्लोर पर बंटी नाम के व्यक्ति ने ऑफिस खोला हुआ है। वह फाइनेंस और प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने का दावा करता है। बुधवार को उसके स्टाफ से मनोज और दीपक यहां मौजूद थे। शाम करीब 5 बजकर 2 मिनट पर 8 युवक यहां आए। सभी ने हेलमेट पहना हुआ था और सभी के हाथों में पिस्टलें थीं। दो लुटेरों ने आकर कहा ‘हम किसी को ढूंढ रहे हैं, उसे ले जाने दो। अगर किसी ने रोका तो गोली मार देंगे’।
एक युवक पूरे ऑफिस में घूमा और उसके बाद बाकियों ने पिस्टलें तान दीं। सभी से मोबाइल ले लिए। मनोज और दीपक को गन पॉइंट पर लेकर कहा कि ‘जो भी कैश है, दे दो’। दीपक ने विरोध किया तो उसके सिर पर हेलमेट मारा और फिर कुर्सी उठाकर मारी। इसी दौरान तीन लुटेरों ने यहां ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। पहला फायर टीवी पर किया आैर उसके बाद लोगों को डराने के लिए इधर-उधर फायर किए। मनोज को कारतूस के छर्रे लगे। इसके बाद सामान लेकर फरार हो गए।