शाह ने बजट को बताया देश के विकास के लिए ऐतिहासिक
नई दिल्ली। आज सदन में मोदी सरकार के आखिरी बजट के दौरान पूरा पक्ष जोश से लबरेज दिखा। कार्यकारी वित्त मंत्री पियूष गोयल ने बजट पेश किया। वहीं भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट को सबकी अपेक्षा पूरी करने वाला बजट बताया। शाह ने कहा कि बजट में हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया। बजट में आयकर में छूट देकर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है।
भाजपा अध्यक्ष ने बजट में हुई घोषणाओं की तारीफ की। उन्होंने बजट को देश के विकास में ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने किसानों के लिए हर साल 6 हजार रुपए देने का प्रबंध किया। संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बोनस और बोनस की पात्रता बढ़ाने का काम किया है।’
अमित शाह ने कहा कि बजट में पिछड़े और अब तक मुख्यधारा में नहीं पहुंचे लोगों का ख्याल रखा गया है। शाह ने कहा कि इस बजट में घूमंतु समुदाय के लिए अलग से प्रावधान किया गया। मोदी सरकार की यह संवेदनशीलता है कि इन्हें मुख्यधारा के जीवन में लौटाने की कोशिश है।