Main Story

आरके शुक्ला बने सीबीआई के नए डायरेक्टर, आलोक वर्मा का लेंगे स्थान

नई दिल्ली। लंबे ऊहापोह के बाद आखिरकार सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के पद पर नियुक्ति का निर्णय लेते हुए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 के तहत गठित समिति द्वारा भेजे गये नामों के पैनल के आधार पर शुक्ला की नियुक्ति को मंजूरी दी है। शुक्ला सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का स्थान लेंगे। वर्मा को विवादों के चलते पहले छुट्टी पर भेजा गया था और फिर उन्हें इस पद से हटा दिया गया था। शुक्ला की नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गई है जो उनके पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।
शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो के नए निदेशक को चुनने के लिए सेलेक्शन कमेटी की बैठक हई थी। इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े शामिल थे। सीबीआई निदेशक पद के लिए 33 उम्मीदवारों को चुना गया। उम्मीदवारों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के डीजीपी आरके शुक्ला ही सीबीआई निदेशक पद के अहम दावेदार बताए गए।
आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ वर्मा का टकराव हुआ था। वर्मा के हटाए जाने के बाद से एम. नागेश्वर राव अंतरिम सीबीआई प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। अंतरिम निदेशक के तौर पर राव की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *