दिल्ली

आज रैपिड मेट्रो की कमान संभाल सकती है डीएमआरसी

यात्रियों को बेहतर और हाईटेक सुविधाएं मुहैय्या करवाने के लिए गुरुग्राम में चलाई गई रैपिड मेट्रो कई साल से घाटे का सौदा साबित हो रही है। रैपिड मेट्रो का संचालन कर रही निजी कंपनी के आर्थिक नुकसान के चलते हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट की कमान डीएमआरसी को सौंपने पर सहमति दे दी है। राजधानी में 327 किमी के दायरे में मेट्रो का सफल संचालन कर रही डीएमआरसी पर हरियाणा सरकार भरोसा कर रैपिड रेल की कमाई को सुधारने का कदम उठा रही है। डीएमआरसी मंगलवार (आज) को रैपिड मेट्रो की कमान अपने हाथों में ले सकती है।

डीएमआरसी सूत्रों के मुताबिक, रैपिड मेट्रो की कमान संभालने के संबंध में हरियाणा सरकार को डीएमआरसी द्वारा दिए गए प्रस्ताव को सहमति मिल गई है। 5 फरवरी यानी आज इस प्रोजेक्ट को डीएमआरसी द्वारा अपने हाथों में लिए जाने की खबर है, लेकिन डीएमआरसी ने इस संबंध में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह के भीतर डीएमआरसी रैपिड मेट्रो की कमान अपने हाथों में लेगी। इससे पहले डीएमआरसी ने 2013 में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कमान संभाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *