प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज पहली बार पार्टी महासचिवों की बैठक में हिस्सा लिया
कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज पहली बार पार्टी महासचिवों की बैठक में हिस्सा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी महासचिवों की गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई जिसमें पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पार्टी के विभिन्न प्रदेशों के प्रभारी महासचिवों ने अपने प्रदेशों में पार्टी की चुनाव संबंधी तैयारियों का विवरण रखा। श्रीमती वाड्रा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले महीने पार्टी का महासचिव नियुक्त कर उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाया था। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाया गया था और उन्होंने भी बुधवार को कांग्रेस मुख्याल में पदभार ग्रहण किया था। पार्टी मुख्यालय में पदभार ग्रहण के बाद सबसे पहले श्रीमती वाड्रा ने अमेठी और रायबरेली से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली उनकी मां सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है। सक्रिय राजनीति में आने से पहले श्रीमती वाड्रा इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में शामिल होती रही हैं।