अरविंद केजरीवाल ने राफेल डील मामले में मोदी पर किया हमला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राफेल डील मामले में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि सीबीआई को पीएमओ पर छापा मारना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि राफेल से जुड़ी फाइलें जब्त होनी चाहिए।
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, राफेल में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई को स्वतंत्र रूप से पीएमओ पर छापेमारी करनी चाहिए। राफेल से जुड़ी सभी फाइलों को जब्त कर जरूरी गिरफ्तारियां होनी चाहिए, जैसे मेरे दफ्तर पर हुई थी और कोलकाता के कमिश्नर के दफ्तर पर।
इसके साथ ही आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि राफेल पर जनता के साथ धोखा हुआ है। मैं राफेल से जुड़े नए तथ्यों पर एफआईआर करूंगा।