पराली में आग लगी थी। लोगों ने इसे देख बाकी पराली को बचाने के लिए उस पर जेसीबी चला दी। इस दौरान पराली में जो मिला उसके बाद सभी के होश उड़ गए। दरअसल, पराली में एक शव मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला हिसार के नारनौंद के गांव मोठ का है।
यहां, नारनौंद रोड पर आग लगी पराली को बचाने के लिए जेसीबी से अलग किया जा रहा था। इसी दौरान पराली से एक शव निकला। पराली मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। वहीं घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर नारनौंद रोड पर एक आल्टो कार भी लावारिस हालत में खड़ी मिली है।
यहां, नारनौंद रोड पर आग लगी पराली को बचाने के लिए जेसीबी से अलग किया जा रहा था। इसी दौरान पराली से एक शव निकला। पराली मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। वहीं घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर नारनौंद रोड पर एक आल्टो कार भी लावारिस हालत में खड़ी मिली है।
ढाणी कुम्हारान निवासी काला उर्फ राजकुमार ने मोठ रांगड़ान निवासी पाली से जमीन किराए पर लेकर पराली को चारे के लिए एकत्रित किया हुआ था। सुबह पराली में आग लगी देख मोठ के ग्रामीणों ने पराली मालिक को फोन पर सूचना दी। काला ने तुरंत फायर ब्रिगेड में फोन कर आग की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जब काला जेसीबी से जली हुई पराली को अलग कर रहा था, उसके अंदर से एक जला हुआ शव निकला। नारनौंद के डीएसपी जोगेंद्र राठी, थाना प्रभारी जगदीश चंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने शव व उसके आसपास से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया।
मोठ रांगड़ान के सरपंच जतिन भयाना से सूचना मिली थी कि जली हुई पराली में एक अधजला शव मिला है। हमने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। लावारिस कार को भी कब्जे में ले लिया है। -जगदीश चंद्र, थाना प्रभारी, नारनौंद।
शव बुरी तरह से जल हुआ है। जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि शव को यहां पर लाकर जलाया गया है या कुछ और कारण हैं।
-डॉ. अजय सिंह, इंचार्ज, फोरेंसिक टीम, हिसार।
फिलहाल शव की शनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ पता चल सकता है। ये हत्या है या आत्महत्या या फिर इसको कहीं और से लाकर जलाया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। – जोगेंद्र राठी, डीएसपी नारनौंद।