अपराधMain Story

जम्मू कश्मीर भाजपा और कांग्रेस ने पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा की

जम्मू कश्मीर भाजपा और कांग्रेस ने पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को निंदा की। इस हमले में सीआरपीएफ के 39 जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने बताया कि जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दी। फलस्वरूप विस्फोट में कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। यह हमला जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के तीन दशक के दौर में भीषणतम हमलों में एक है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘‘पाकिस्तान राज्य प्रशासन द्वारा कराये गये शांतिपूर्ण और सफल स्थानीय निकाय चुनाव की वजह से इन दिनों परेशान है और उसने राज्य में आगामी चुनाव के मद्देनजर कश्मीर में आम लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए यह कायराना और अमानवीय कृत्य किया है। ’’

उन्होंने कहा कि शहीदों का रक्त व्यर्थ नहीं जाएगा तथा भारतीय सेना की ताकत आतंकवाद और उसके आकाओं को कुचल देगी। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रदेश कांग्रेस ने भी इस हमले को कायराना और अमानवीय करार दिया। उसने एक बयान जारी केंद्र को घाटी में शांति बहाल करने में विफल रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसकी गलत नीतियों से कश्मीर में शांति की स्थिति बिगड़ी। इस बीच, जम्मू चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार को जम्मू में बंद का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *