Main Storyआप सबकी दहाड़

हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया : सुमित्रा महाजन

पाकिस्तान में बंदी बनाये गये विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के लिये भारतीय प्रयासों पर प्रसन्नता जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि देश के वीर सैनिकों ने पड़ोसी मुल्क को दबाव में लाकर उसे झुका दिया। भारतीय वायुसेना के पायलट की रिहाई से पहले महाजन ने कहा, ‘हमारे देश के इतिहास में यह पहली बार है, जब पाकिस्तान में फंसे किसी भारतीय सैनिक की इस तरह वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ।

हम समझ सकते हैं कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया और पड़ोसी देश दबाव में आ गया।’ सुमित्रा महाजन ने अभिनंदन की रिहाई के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरी इस बात के राजनीतिक मतलब कतई नहीं निकाले जाने चाहिये। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने अमेरिका और भारत के पड़ोसी देशों से गुजरे बरसों में जो रिश्ते जोड़े थे, वे आज हमारे काम आये।

कई देशों ने (अभिनंदन रिहाई मामले में) हमारा साथ दिया।’ सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘हमारी कूटनीति, रणनीति, राजनीति और लोकनीति ने एक साथ काम किया। इसके साथ ही, पूरे देश के लोगों ने एकजुटता दिखायी।’ अभिनंदन रिहाई मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भूमिका को लेकर पूछे गये सवाल पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं खान को लेकर एकाएक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना नहीं चाहती।

लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर अगर उनमें वास्तव में खेल भावना है, तो मैं उन्हें शुभकामना देती हूं कि वह इसी खेल भावना के अनुसार अच्छी राजनीति करें।’ मीडिया से बातचीत से पहले, महाजन ने केंद्र सरकार की पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत यहां प्रभु नगर क्षेत्र में बनाये गये पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन किया। इस इकाई से शहर में रहने वाले 5,000 से ज्यादा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *