अपराध

कनेक्शन काटने पर लाइनमैन को दी इंस्पेक्टर ने जान से मारने की धमकी

कंकरखेड़ा। बिजली का बिल अदा न करने पर लाइनमैन ने कासमपुर में एक व्यक्ति के घर की लाइन काट दी। जिस पर आरोपी ने लाइनमैन व अवर अभियंता को इंस्पेक्टर बताकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में थाने पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। 
सरधना रोड स्थित बिजली घर में तैनात लाइनमैन संदीप कुमार ने बताया कि कासमपुर में एक व्यक्ति ने दो माह से बिजली का बिल जमा नहीं किया था। उस पर 16 हजार रुपये से ज्यादा बिल बकाया था। इसके चलते आठ मार्च को उसका कनेक्शन काट दिया गया था। उसी समय लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों के साथ उसने अभद्रता की थी। रात में अवर अभियंता के मोबाइल पर कॉल की। कहा कि वह पुलिस इंस्पेक्टर है और दिल्ली में प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात है। उसका कनेक्शन तुरंत जोड़ा जाए। उसके बाद लाइनमैन संदीप को फोन पर धमकी दी। कहा कि अगर उसका संयोजन तुरंत नहीं जोड़ा तो वह उसे एक माह के भीतर गोली से उड़ा देगा। लाइनमैन ने सीनियर अधिकारियों को धमकी के बारे में बताया। इसके चलते सोमवार को अवर अभियंता सोनू, लाइनमैन संदीप कुमार, अरविंद कुमार व लोकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर एपी मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *