Main Storyअपराध

छह ट्रांजेक्शन कर सैनिक के खाते से निकाले 1.17 लाख, भिवानी और हिमाचल प्रदेश के खातों में किए ट्रांसफर

 भारतीय सेना के जवान के खाते से हैकर्स ने 1.17 लाख रुपये की नकदी निकाल ली। यह राशि भिवानी और हिमाचल प्रदेश के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत बौंदकलां थाने में सौंपी है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज नहीं किया है। 
भारतीय सेना के जवान बौंदकलां निवासी नीरज ने बताया कि उसका भारतीय स्टेट बैंक की बौंदकलां शाखा में अकाउंट है। 12 और 13 मार्च को उसके खाते से छह बार की ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1.17 लाख रुपये निकाले गए। सैनिक ने बताया कि दो दिन से उसका मोबाइल फोन बंद था। जब फोन खोला तो मैसेज आने पर रुपये निकलने की जानकारी मिली। नीरज ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड भी उसके पास ही था और उसने अब तक इसे प्रयोग ही नहीं किया है। नीरज का कहना है कि उसने नेट बैंकिंग की सुविधा भी नहीं ले रखी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिक ने बैंक में भी शिकायत दी थी। इसकी जब जांच की गई तो सामने आया कि 12 व 13 मार्च को अकाउंट से नकदी दो खातों में ट्रांसफर की गई है। एक अकाउंट भिवानी निवासी एक युवक का है तो दूसरा हिमाचल प्रदेश के चकमो का है। सैनिक के खाते से छह ट्रांजेक्शन कर नकदी ट्रांसफर की गई है। इस संबंध में एसएचओ बौंदकलां निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सैनिक नीरज ने खाते से रुपये निकलने की शिकायत पुलिस में दी है। अभी इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। भिवानी निवासी जिस युवक के खाते में रुपये ट्रांसफर किए हैं उसे शुक्रवार सुबह थाने में बुलाया गया है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *