Main Storyअपराध

सोहटी से लापता हुए युवक का शव चार दिन बाद रोहद माइनर में मिला

 गांव सोहटी से लापता हुए युवक का शव चार दिन बाद गांव रोहद के पास गुजर रही एनसीआर माइनर में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर में रखवा दिया है। खरखौदा पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, सोनीपत जिले के गांव सोहटी का निवासी 29 वर्षीय मोमिन 9 मार्च को बाइक लेकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मोमिन का फोन भी नहीं मिला। तीन दिन तक मोमिन का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने 12 मार्च को खरखौदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उधर, सोनीपत पुलिस मोमिन की तलाश कर रही थी और इधर 13 मार्च की शाम को रोहद के पास से गुजर रही एनसीआर माइनर में उसका शव मिला। पुलिस ने शव माइनर से निकलवाया और पहचान के प्रयास शुरू किए। सोनीपत पुलिस से संपर्क हुआ तो मृतक युवक की पहचान मोमिन के तौर पर हो गई। पुलिस ने पहले तो नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में शव रखवाया, इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए झज्जर अस्पताल भेज दिया। 

साथियों के साथ माइनर पर गया था नहाने
सूत्रों की मानें तो 9 मार्च की शाम को मोमिन और उसके चार अन्य साथियों ने पार्टी की थी। इसके बाद ये नहाने के लिए माइनर पर चले गए। नहाते वक्त मोमिन डूब गया। युवकों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बचा न सके। इसके बाद ये वापस लौट गए। डर के कारण उक्त युवकों ने मोमिन के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया और उसके कपड़े भी छिपा दिए थे। शक के आधार पर खरखौदा पुलिस उक्त युवकों से पूछताछ कर रही है। उधर, परिजनों ने तो हत्या की आशंका जताई है। आसौदा थाने से मामले से जुड़े एसआई हरिप्रकाश ने कहा कि नहर में शव मिला जरूर है, लेकिन वह डूबा है या उसे डूबा दिया गया है, इस बारे में वे अभी कुछ नहीं कह सकते। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मामले में खरखौदा पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *