व्यापारमण्डल प्रधान जेपी कौशिक ने शत प्रशित मतदान करने की दिलाई शपथ
भिवानी, 4 मई।
भिवानी व्यापारमण्डल प्रधान जेपी कौशिक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेहड़ी, फुटपाथ व दुकादारों ने यहाँ घंटाघर स्थित चौधरी बंसीलाल अस्पताल के सामने एकत्रित हुए और वहां पर उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई।
व्यापार मण्डल प्रधान जेपी कौशिक ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। हमें अपने अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि वे शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं कि जो भी उम्मीदवार हमारे हकों को प्रमुखता से उठाता है हमें उनकों ही अपना मत देना चाहिए। वोट हमारी ताकत है और इसको पहचानना चाहिए।
सभी उपस्थित व्यापारियों ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पंकज कुमार, विजय कुमार, राजेंद्र कुमार, निहाल सिंह, विनेाद कुमार, मान सिंह, गंगाराम, संजय, शिकंदर, भोलू, दीपक, विक्रम, दर्शन, बागड़ी, गौरव धनखड़, राम कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.