पानीपत

बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस I

पानीपत (अमित जैन)

स्थानीय जिनवाणी विद्या भारती स्कूल के प्रांगण में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
ध्वजारोहण स्कूल प्रांगण में जैन स्कूल सोसायटी एवं प्रधानाचार्या नीलम गक्खड के द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

प्रधानाचार्या ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं यह दिन हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण दिन है। जिसे हमारे देश के महापुरुषों के बलिदानों के बाद मिला हमें इस दिन प्रतिज्ञा करनी चाहिए। कि हम अपने देश व भारत माता के प्रति हमेशा वफादार रहेंगे।

इस अवसर पर दिगम्बर जैन पंचायत के प्रधान राकेश जैन,जिनवाणी विद्या भारती स्कूल के प्रधान राजेश जैन,उप प्रधान कुलदीप जैन,प्रबंधक संजीव जैन, उप प्रबंधक दिनेश जैन,पूर्व प्रधान भूपेन्द्र जैन,पूर्व प्रबंधक प्रदीप जैन,व कोषाध्यक्ष राजेश जैन स्कूल स्टाफ एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे। सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश भक्ति संदेश बच्चों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *