अपराधपानीपत

गन प्वाईट पर इनोवा कार व नगदी लूटने की वारदाता को अंजाम देने वाला एक आरोपी काबु।

पानीपत (अमित जैन)

सीआई-टू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की गत 24 जूलाई 2019 को मांडी व पूठर गांव के बीच इनोवा गाडी चालक को पिस्तौल के बल पर बंधक बना उसकी गाड़ी, 18 हजार रूपये की नकदी, एक मोबाईल फोन व अन्य जरूरी कागजात लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को शुक्रवार साय सीआईए-टू पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस दे बहादुरगढ जिला झज्जर से काबु करने मे कामयाबी हासिल की।

आरोपी की पहचान रामबीर पुत्र रायसिंह निवासी बड़ा खांडा जिला सोनीपत के रूप मे हुई। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपी ने अंशुल उर्फ गोलू निवासी हनुमान बगीची दादरी व पूजा निवासी गुमड़ के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी रामबीर मे पुलिस पुछताछ मे बताया की इस वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद अंशुल ने गुड़गांव मे एक अन्य गाड़ी पिस्तौल के बल पर छिनने की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी अंशुल को गत दिनो गुड़गांव पुलिस ने काबु किया था। जो लूटी गई दोनों गाड़ियां आरोपी अंशुल के कब्जे से गुड़गांव पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे सामने आया की तीनों आरोपी नीटू डाबोदियां गैग के सदस्य है।

गहनता से पुछताछ करने व वारदात मे शामिल फरार इनकी महिला साथी के ठिकानो का पता लगाने व लूटी गई नगदी व अन्य सामान बरामद करने के लिए गिरफतार आरोपी रामबीर को आज न्यायालय मे पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *