पानीपतराजनीति

1 सितंबर को स्थापना दिवस के रूप में होगी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की रैली।

पानीपत (अमित जैन)

लोकतंत्रत सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी द्वारा स्थानीय सेक्टर 13 /17 कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर को गोहाना में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर व पार्टी विस्तार के लिए बैठक बुलाई गई।

सैनी ने कहा कि गोहाना की रैली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के पहले स्थापना दिवस के उपलक्ष में हो रही है जिस में सभी कार्यकर्ता ऑटो में बैठ कर लाखो की संख्या में पहुंचेंगे।

सुप्रीमो द्वारा अपनी पार्टी के पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए जिले में विभिन्न जिम्मेदारियां दी। जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रभारी सूरत सिंह बावरिया
जिला उपाध्यक्ष दर्शन सिंह व छत्रपाल,महिला जिला उपाध्यक्ष सुदेश देवी,शहरी अध्यक्ष-विजय सिंह,ग्रमीण अध्यक्ष एडवोकेट राजपाल कस्यप,इसराना हल्का अध्यक्ष रतन सिंह बैरागी,इसराना युवा अध्य्क्ष नरेश शौदापुर,इसराना उपाध्यक्ष सुनील शौदापुर,इसराना हल्का सचिव ऋषि शर्मा,पानीपत शहरी उपाध्यक्ष

रामकुमार कस्यप, पानीपत शहरी सचिव सतीश सैनी व नन्द किशोर,शहरी प्रभारी ईश्वर सिंह, ग्रमीण उपाध्यक्ष साधु राम प्रजापत,आजाद बेबल,शीश पाल कस्यप व कृष्ण मढाना,पानीपत ग्रमीण सचिव अजय सहसचिव अनिल सैनी,इसराना उपाध्यक्ष सुनील,मतलौडा ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार व रिंकू,ग्रमीण सचिव राजू राणा,IT सेल करनाल लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप उरलाना, it सेल ग्रमीण अध्यक्ष फ़क़ीर चन्द,it सेल इसराना अध्यक्ष रवि खण्डरा को पद दिया गयाI

नव निर्वाचित टीम ने पार्टी के लिए दिन रात काम करने के लिए सुप्रीमो राजकुमार सैनी को विश्वाश दिलवाया व सुप्रीमो का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *