पानीपत

आगामी 11 सितम्बर को गांव चमराड़ा में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा I

पानीपत (अमित जैन)

पशु पालन विभाग के उपनिदेशक संजय अंतिल ने अपने कार्यालय में आयोजित पशु चिकित्सकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की ओर से आगामी 11 सितम्बर को जिला के गांव चमराड़ा में एक जिला स्तरीय एक दिवसीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

प्रदर्शनी की अध्यक्षता उपायुक्त सुमेधा कटारिया करेंगी। जिसके के लिए विभाग के सभी चिकित्सक व सभी कर्मचारी गांव-गांव जाकर ओर अधिक प्रचार-प्रसार करें।

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में सभी नशलों की गाय, भैंस, बकरी व सुअर पशुपालक अपने पशुओं के साथ भाग ले सकते हैं। हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की ओर से इस प्रदर्शनी में विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

प्रदर्शनी में पशु पालकों को एक लाख रूपये के पुरस्कार भी दिए जाएंगे हरियाणा सरकार ने पं0 दीनदयालय उपध्याय सामूहिक बीमा योजना के तहत 9 लाख बड़े और 1 लाख छोटे पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इस बीमे की प्रीमियम राशि भी सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *