फतेहाबाद

लायनेस क्लब पानीपत ग्रेटर और यूथ विंग की ज्वाइंट इंस्टॉलेशन सेरेमनी में नए सदस्यों ने ली शपथ।

पानीपत (अमित जैन)

स्थानीय रामलाल चौक स्थित एक निजी होटल में लायनेस क्लब ग्रेटर और यूथ विंग का जॉइंट इंस्टॉलेशन सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर डिस्टिक प्रेसिडेंट लायनेस डॉ. एस. के छटवाल ने शिरकत की कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा प्रज्ज्वलन से हुआ। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा साल भर के कार्यों की रिपोर्ट पढ़ी गई और आगे के कार्यो की रिपोर्ट तैयार की गई।

छटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सभी क्लब्स कैंसर व एनीमिया के ऊपर कार्य कर रहे हैं। जिसमें सभी स्कूलों व समाज के सामान्य वर्ग के बीच जा जाकर जागरूक करके उन्हें दवाइयां भी दे रहे हैं।इसके साथ ही विभिन्न समाज हित के कार्य भी समय-समय पर किए जाते हैं।

यूथ विंग की सचिव आरती जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में विभिन्न जरूरतमंदों को कई आवश्यक चीजें दी गई जिसमें 1 रिक्शा, सिलाई मशीन, बच्चों की स्कूल फीस वह किताबें दी गई है। इसके साथ ही क्लब द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृद्धा आश्रम महिलाओं का विकास, हेल्थ कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप,गरीब लड़कियों की शादी करवाने आदि करवाए जाते हैं।

लायनेस ग्रेटर क्लब से अध्यक्ष पद पर उर्वशी गोयल,सचिव मीना बंसल, व कोषाध्यक्ष पद पर सुदेश सिंगला ने शपथ ली।यूथ विंग से अध्यक्ष पायल अग्रवाल,सचिव आरती जैन व कोषाध्यक्ष नेहा सिंगला ने शपथ ली।

दोनों कल्बो के अध्यक्ष शपथ ले पदभार संभाला व सभी जरूरतमंदों की सेवा करने व सहायता करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलम अग्रवाल,विनय गोयल, गीता बंसल,उषा गुप्ता,मंजू गोयल,प्रियंका बंसल,सपना सिंगला,ज्योति अग्रवाल,कविता, शालू,सोनू,रेनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *