स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने लगाया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ब्लड कैम्प।
स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने डी एल एस ए और जिला बार एसोसिएशन के साथ
मिलकर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया।
प्रात 11:00 बजे से 3:30 साय तक चलने वाले इस कैम्प में
वकील व पुलिसकर्मियों के साथ युवओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रक्ट जज श्रीमति मनीषा बत्रा जी ने रिबन काट कर की।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि हम सबको समय समय पर रक्त दान करना चाहिए।
इससे हम किसी की जान बचा सकते।पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार जी
ने कहा कि स्माइल फॉउंडेशन द्वारा एक बहुत ही अच्छा
आयोजन किया गया है और ब्लड डोनर को प्रोत्साहित किया कि वो ऎसे नेक कार्य करते रहे।
सी०जे० एम० अमित शर्मा जी ने कहा कि हमे समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए
इससे शरीर मे कोई भी कमजोरी नही आती बल्कि हम इस कार्य को करके किसी की जिंदगी बचते हैं।
कार्यक्रम में मेयर पानीपत अवनीत कौर जी ने कहा कि हमे हर तीन महीने बाद हमे खून देना चाहिए।
यह हमें अनजाने पर जरूरतमंद लोगों को मदद करने का मौका देता है।
अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये एक अच्छा कार्य है।
पानीपत शहरी विधायक श्री प्रमोद विज की पत्नी श्रीमति नीरू विज
ने बताया कि दान किया हुआ रक्त किसी की भी जान बच सकता है
कहा कि रक्त का दान महा दान कहा जाता है।
पानीपत महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना गुप्इत जी ने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नही है।
लैबोरेटरी में आज के समय हर बीमारी के इलाज की दवाई
बन जाती है लेकिन खून की पूर्ति केवल खून देकर ही कि जा सकती है
इसका कोई विकल्प नही है।
फाउंडेशन सोसाइटी कि अध्यक्ष सुनीता सिवाच जी ने बताया की कैम्प में
105 यूनिट रक्तदाताओं ने दान किया है जो रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत की टीम को दिया गया ।